उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रयागराज बस में बड़ा खुलासा

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रयागराज बस में बड़ा खुलासा,

प्रयागराज। जनपद में उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कमिश्नर प्रयागराज के अध्यक्षता में लगभग 80 बसें चलती हैं। जिसमें तैनात स्टेशन इंचार्ज ओंकार नाथ खरवार व ARM, प्रयागराज, T.S.K. वीसेन और( एस , एम) पदाधिकारी (डीजल) अर्जुन बाबू जो इसी विभाग से रिटायर होकर संविदा कर्मी है। पदाधिकारीयों कि मिली भगत से डीजल चोरी का बड़ा खुलासा, प्रतिदिन लगभग 80 बसें चलती हैं। जिसका डीजल एक प्राइवेट पंप पर से भरा जाता हैं। प्रति गाड़ी से 2 लीटर का डीजल चोरी डीजल किया जाता है जो लगभग 160 लीटर बनता है जिसकी लगभग कीमत 14000 होता है। और यही डीजल पेट्रोल पंप पर ही बेच दिया जाता है।जो पैसा प्रति दिन इकट्ठा होता है 160 लीटर डीजल का उसमें यह चारों अधिकारी लगभग महीने का 300000 बंदरबांट करते हैं। डीजल चोरी करे अधिकारी और चारसीट मिले ड्राइवर को और उसके बाद सैलरी से काटा जाए ड्राइवर का पैसा इस बात को लेकर ड्राइवरों में काफी आक्रोश है। कृपया उच्च अधिकारी इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कि जाए। डीजल पंप पर डीजल चोरी का वीडियो हुआ वायरल।