आश्वासन पर स्थगित किया धरना, प्रदर्शन

नैनपुर:- यात्री गाडियो के समय पर परिचालन के साथ गाड़ियों में इजाफे की मांग को लेकर किया जाने वाला रेल आंदोलन देर शाम स्थगित कर दिया गया। रेलवे प्रशासन से सकारात्मक बातचीत के दौर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महा प्रबंधक से सीधी चर्चा कर सभी मांगो का स्थायी हल निकालने पर आम सहमति बनी।स्थानीय रेल अधिकरियों ने कहा कि रखी गई सभी मांगे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर बिलासपुर जोन से सम्बन्धित हैं। जिनके स्थायी हल के लिए सीधी वार्ता का समय रेलवे प्रशासन नैनपुर के एक प्रतिनिधि मंडल को दिलायेगा। इस पर आंदोलनकारी सहमत हुये। अब अपनी मांगों को लेकर जल्द ही समय मिलने पर प्रतिनिधि मंडल रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक से मिलने जाएगा। जहां नैनपुर की रेल्वे समस्याओं को रखा जायेगा। यदि इस पर कोई ठोस और सार्थक कार्यवाही नही हुई तो पुनः नैनपुर में एक वृहत रेल आंदोलन शुरू किया ।
जायेगा नागपुर ट्रेन को नैनपुर होते हुए जबलपुर की ओर संचालन किया जाए। छिन्दवाड़ा से नैनपुर होते हुए जबलपुर एवं गोदिया की ओर संचालन किया जाए। जबलपुर से चलने वाली ओवरनाइट ट्रेन जो जलपुर से इंदौर चलती है उसका संचालन नैनपुर से किया जाए। नैनपुर से मंडला ट्रेन जो सुबह 3.40 पर निकलती है इसे सुबह 7 बजे किया जाए। शाम को मंडला से आने वाली ट्रेन नैनपुर से गोदिया जबलपुर गढ़ा से किया जाए। मालगाड़ी के संचालन से यात्री ट्रेनों को प्रभावित ना किया जाएं। सहित अन्य मांगों को शामिल किया गया है।
IMG-20230204-WA0010.jpg