93.8 प्रतिशत अंक पाकर आरपी यादव बालिका हायर सेकेंड्री की छात्रा पलक यादव बनी जिले की टॉपर,

93.8 प्रतिशत अंक पाकर आरपी यादव बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल मड़हाजोत की छात्रा पलक यादव बनी जिले की टॉपर, बढ़ाया स्कूल का गौरवIMG_20220618_173902.jpg

संतकबीरनगर। यशवंत यादव

ग्रामीण अंचल की बेटी ने संसाधन रूपी बाधा को कठिन परिश्रम, लगन और निष्ठा से ठोकर मारते हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले का टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। किसान परिवार में पली और अपने गुरुजनों के निर्देशन में कठिन परिश्रम करके पलक ने कबीर की धरती पर खुद को साबित करके दिखाया है। पलक ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ स्कूल का गौरव बढ़ाया बल्कि अपने पता पिता को भी गौरवान्वित किया है। परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल कैंपस पहुंची पलक को आरपी यादव ग्रुप के चेयरमैन एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी कृष्णचंद्र यादव 'केसी' ने सम्मानित किया। आरपी यादव बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़हाजोत की छात्रा व ग्राम झिंगुरापर निवासी राम मिलन यादव की पौत्री तथा दिनेश यादव की पुत्री पलक ने हाईस्कूल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया। विद्यालय की छात्रा पलक चौधरी ने 81% अंक हासिल करके दूसरा और प्रज्ञा गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी सफल छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए प्रबंधक केसी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एक शिक्षक जहां उनकी प्रतिभा को निखार कर उनके लिए अवसर प्रदान करता हैं वहीं प्रबंध तंत्र और अभिभावक की जिम्मेदारी उनके लिए शिक्षा का बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। श्री यादव ने कहा कि उन्हें अपने संस्थान के छात्र छात्राओं के कठिन परिश्रम और शिक्षक शिक्षिकाओं के सफल निर्देशन पर गर्व है। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दिया। पलक यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी टीचर्स और अपने माता पिता को देते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। पलक के माता पिता और अन्य परिजनों ने उसकी शानदार सफलता पर बधाई दिया है।