UPI: जुलाई में यूपीआई से पेमेंट बढ़ा,

in #upi2 years ago

IMG_20220802_150331.jpgजुलाई में यूपीआई से पेमेंट बढ़ा, वित्त मंत्री ने किया ट्वीट तो पीएम ने दिया ये जवाबUPI: प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि, ‘यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। यह नई तकनीकों को अपनाने और अर्थव्यवस्था को स्वच्छ बनाने के लिए भारत के लोगों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जुलाई महीने में यूपीआई के माध्यम से छह बिलियन रुपये के लेनदेन को उपलब्धि बताते हुए इस पर खुशी जताई है। देश में वर्ष 2016 में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की शुरुआत होने के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि, ‘यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। यह नई तकनीकों को अपनाने और अर्थव्यवस्था को स्वच्छ बनाने के लिए भारत के लोगों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। पीएम ने आगे लिखा, ‘COVID-19 महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान लोगों के लिए विशेष रूप से मददगार थे।”नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार यूपीआई के माध्यम से जुलाई महीनों में 6.28 बिलियन ट्रांजेक्शन हुए जिसकेतहत लगभग 10.62 ट्रिलियन रुपयों का लेन-देन किया गया। महीने दर महीने की बात करें तो जून महीने की तुलना में यूपीआई से लेन-देन की संख्या में 7.16% की बढ़त हुई। वहीं जून की तुलना में यूपीआई से किए गए लेन-देन की कुल राशि में भी 4.76% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।