पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,एक सिपाही भी घायल

in #crime2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM : PUBLISHED BY,SHIVAKANT YADAV,16 Mar 2023, 07:26 AM IST

करौंदीकला थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के भट्ठे के पास हुई मुठभेड़

सुल्तानपुर-करौंदीकला थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के ईट भट्ठे के पास बुधवार की भोर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ गोलियां चली। दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बदमाशों की ओर से चली गोली से सिपाही भी घायल हो गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो मंगलवार को करौंदीकला क्षेत्र के कम्मरपुर निवासी राहुल और उनकी पत्नी प्रियंका सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम पर अपने बेटे का मुंडन कराने गए थे। शाम को बाइक से लौटते समय मगरसन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। तमंचे से धमकाकर प्रियंका के गले से सोने की चेन और अंगूठी छीन ली थी। विरोध करने पर तमंचे के बट से राहुल और प्रियंका के सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने कांबिंग कर खुशियारी गांव के पास से दो संदिग्ध बदमाशों को पकड़ लिया था। जब इनसे पूछताछ की गई तो घंटों बाद उन्होंने वारदात को कबूल किया। पुलिस टीम जब इन्हें माल बरामद करने के लिए उनके बताए स्थान पर ले गई तो उन्होंने कहा कि हरीपुर जंगल में असलहा रखा है। यहां पर अवैध असलहा निकालकर दोनों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगे। बदमाशों की गोली सिपाही गगन दीप साहनी को लगी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। सभी को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया है। घायलों की पहचान जौनपुर जिले के बदलापुर निवासी मोनू यादव व सरपतहा निवासी करुणा शंकर उर्फ कामता पाठक के रूप में हुई है। करुणा पर लूट सहित करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सूचना मिलने पर एसपी विपुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। एसओ मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हुआ हैं। तीनों का इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।