क्रिकेट टूर्नामेंट में फ़ाइनल मैच का विजेता बना सोनबरसा की टीम

in #sultanpur2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM : PUBLISHED BY,SHIVAKANT YADAV,10 Feb 2023, 03:14 PM IST

15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली के खेल मैदान में बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनबरसा क्रिकेट टीम व केजीएन टीम के बीच खेला गया। सोनबरसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करती हुई सोनबरसा टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में उतरी केजीएन की टीम ने 95 रन बनाकर आल आउट हो गयी।और केजीएन टीम 77 रन से सोनबरसा टीम से मैच हार गयी।समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील व प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू ने विजेता टीम सोनबरसा के कप्तान एहसार अहमद 21 हजार व उप विजेता टीम केजीएन के कप्तान मोनसाफ को 11 हज़ार का चेक देकर सम्मानित किया।टूर्नामेंट में मैन ऑफ मैच अमन और मैन ऑफ सीरीज मुकुल रहे।एम्पायर की भूमिका मोहम्मद सफीक व लाल मोहम्मद ने निभाई।आयोजक बीडीसी मोनू ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सुल्तानपुर सहित कई जिलों की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर तुफैल अहमद कुन्नू,सुज्जू, मोहम्मद हसीन,सल्लू,प्रधान प्रतिनिधि असलम खान सोनू,प्रधान मोहम्मद रिजवान, प्रधान प्रतिनिधि मोनुद्दीन, बीडीसी मोहम्मद समीम,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उमाकांत यादव,सरदार,हकीक,डॉ नोमान,मोहम्मद समीम,नियामत उल्ला,मोहम्मद आबाद,गुलाम नबी,डॉ शकील व ईशा ईदू खान आदि लोग उपस्थित रहे।