PHC तिकुनिया में लगा गंदगी का अंबार उड़ाई जा रही स्वच्छता मिशन की धज्जियां

in #lakhimpur2 years ago

1662015069306.jpg

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिकुनिया मैं लगा गंदगी का अंबार उड़ाई जा रही स्वच्छता मिशन की धज्जियां जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

आपको बता दे लखीमपुर खीरी तिकुनिया इलाके में बना प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र में धीरे धीरे गंदगी का साम्राज्य कायम होता जा रहा है,तिकुनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली कि तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है,तिकुनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बद से बदतर हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदारो को जरा भी ख्याल नही है,यदि बात को जाए सूबे की सरकार की तो बड़े बड़े दावे किए जा रहे है, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही,बताते चले आपको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सरकार बजट जारी करती है ताकि अस्पतालों में सफाई बनी रही लेकिन कुछ भ्रष्ट जिम्मेदारो की मिलीभगत के चलते साफ सफाई के नाम पर आने वाली धन राशि मे जमकर बंदर बाट किया जा रहा है,वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है कि डॉक्टर भी मौजूद नही रहते है,जिसके चलते मरीजो को इधर उधर भटकना पड़ता है, इस बाबत जब CHC प्रभारी निघासन ड़ॉ पीके रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि वहाँ पर कोई सफाई कर्मी तैनात ओर बजट भी काफी दिनों से नही आया है,ओर डॉक्टर थे वहाँ से हटाकर जिले पर अटैच कर दिया गया है, वहाँ फार्मासिस्ट की तैनाती है वही देखते है।