बेसहारा पशुओं को किसानों ने होलिका दहन के ग्राउंड में किया कैद

in #lakhimpur2 years ago

IMG-20220731-WA0012.jpg

बेसहारा पशुओं को किसानों ने होलिका दहन के ग्राउंड में किया कैद,पशुओं को रिहा कराने को लेकर पुलिस और किसानों में हुई नोकझोंक लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र के दुलही गांव में छुट्टा पशुओं की समस्या से आजिज किसानों ने शनिवार रात्रि करीब 200 बेसहारा पशुओं को होलिका दहन के ग्राउंड में कैद कर दिया था। किसानों की मांग थी कि जब तक कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अथवा उच्च अधिकारी उनकी समस्या को सुने नहीं आएगा तब तक वह सभी पशुओं को होलिका दहन के ग्राउंड में कैद रखेंगे और उन्हें चंदा लगाकर चारा पानी देते रहेंगे। लेकिन रविवार सुबह ही किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना ढखेरवा पुलिस को दे दिया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने होलीका दहन के ग्राउंड का गेट खुलवा कर कैद सभी पशुओं को रिहा करा दिया। इस बीच आक्रोशित किसानों और पुलिस में काफी नोकझोंक भी हुई।