केटीएम ने अपनी 390 और 250 Adventure बाइक की बढ़ाई कीमतें, जानें कितने रुपये चुकाने होंगे अब

in #update2 years ago

कीमतों में इजाफे की बात करें तो KTM की 390 Adventure और 250 Adventure बाइक्स में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह अब 390 एडवेंचर बाइक की कीमत 3.35 लाख रूपये से बढ़कर 3.37 लाख रुपये हो गई है। दूसरी तरफ, 250 एडवेंचर बाइक के लिए अब आपको 2.42 लाख रुपये के बजाए 2.44 लाख रुपये देने होंगे। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा इनके फीचर्स और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
केटीएम 390 एडवेंचर बाइक की बात करें तो इसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में आपको 373cc का इंजन मिलता है जो जो 42.3bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दोनों एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। नए 390 ADV के हेडलैंप बेजल को फ्रंट एंड को थोड़ा हल्का करने के लिए कम किया गया है। वहीं, भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और येजदी एडवेंचर जैसी बाइक्स से है।
केटीएम 250 एडवेंचर बाइक को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसमें आपको 248cc का लिक्विड-कुल्ड इंजन मिलता है, जो 29.5bhp की पावर और 24Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है। यह बाइक केवल एक वेरिएंट के साथ आती है। साथ ही इसमें LED डीआरएल, LED इन्डिकेटर और टेललाइट, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है।IMG_20220728_155336.jpgIMG_20220728_155359.jpg