एमएससी संकाय शुरू नहीं होने से छात्रों में आक्रोश

in #resentment2 years ago

004.jpg

  • लंबे समय से चल रही मांग पूरी ना होने पर एबीवीपी नैनपुर का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

मंडला। शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में विगत 20 वर्षों से लगातार आवेदन निवेदन ज्ञापन जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को एमएससी और एमए संकाय की मांग को लेकर अवगत कराते रहे है, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद आर्यन झारिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी और नगर मंत्री छोटे ठाकुर के नेतृत्व में 01 मार्च से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है, जो अनिश्चितकालीन रहेगा। आर्यन झारिया ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में लगातार 20 वर्षों से लगातार एमएससी संकाय प्रारंभ करने एवं एमए संकाय के अन्य विषय प्रारंभ करने के लिए कई बार मांग की गई।

बता दे कि समस्या निराकरण के लिए कॉलेज प्रशासन, नगर प्रशासन, शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया एवं अंतिम ज्ञापन 20 दिन के लिए दिया गया था। जिसकी समय अवधि पूर्ण हो चुकी है। पुराने ज्ञापन अनुसार मांग पूरी न होने पर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं मध्यप्रदेश सरकार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर इकाई द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया। जिसमें नगर मंत्री छोटे ठाकुर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आर्यन झारिया, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिजीत चौरसिया, कार्यालय मंत्री मनीष ठाकुर, कार्यकर्ता सुजल ठाकुर, प्रिंस मरकाम के साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।