बिछिया पुलिस ने घोषित किया ग्राम बरिय़ा को आदर्श गांव

in #village2 years ago

Bichhya 1.jpg

मंडला। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शराब मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन निर्देशन पर थाना बिछिया पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के ग्राम बरिया को आदर्श गांव घोषित किया है इस गांव में शराब पूर्णता प्रतिबंध करते हुए गांव के लोगों को शराब के व अन्य नशा करने से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण जनों को शराब का सेवन स्वयं ना करने और अन्य लोगों को भी सेवन नहीं करने देने के संबंध में शपथ दिलाई गई।

नशा मुक्ति अभियान में ग्राम बरिया को एक आदर्श ग्राम बनाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाने और ग्रामीण जनों से भरपूर सहयोग करने की अपील की गांव की समस्या समस्या व सुधार के संबंध में साइबर अपराध महिला अपराध बैंक खातों में हो रहे फ्रॉड ,यातायात नियमों के संबंध में पुलिस द्वारा विशेष चर्चा की गई। कार्यवाही में थाना बिछिया से थाना प्रभारी खेमसिंह पेंद्रो उपनिरीक्षक मानिक पटेल बबीता पहाड़े एवं आरक्षक अरविंद बर्मन शामिल रहे।