आयुष मेले में योग प्रशिक्षक ने कराया योग का अभ्यास

in #yogalast year

008.jpeg

  • निवास में आयुष मेले में 678 लोगों ने लिया लाभ

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय आयुर्वेद औषधालय निवास में आयुष मेले का आयोजन किया गया। मेले का प्रारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजन-अर्चन के साथ किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के अनाजों, हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत घर में प्रयोग होने वाले घरेलू उपचार संबंधी औषधियों का स्टॉल, देवारण्य योजना अंतर्गत पौधों का वितरण एवं औषधीय पौधों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Dr. Seema (1).jpg

योग प्रशिक्षक राजेंद्र सिंगौर द्वारा शिविर में आए लोगों को योग का अभ्यास कराया गया। शिविर में आयुर्वेद के 292 और होम्योपैथ के 386 लोग लाभान्वित हुए। शिविर का 678 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. नारायण कुररिया, डॉ. प्रत्युष हर्मिट, डॉ. मनीषा बोरकर, डॉ. सीमा भवेदी, डॉ. जितेंद्र एवं आयुर्वेद व होम्योपैथ के पैरामेडिकल स्टॉफ व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dr. Seema (2).jpg

  • मवई में आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर 5 जून को :
    जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में 5 जून 2023 को आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रवासियों से शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया गया है।