संगीतमय अखंड रामायण पाठ का समापन

in #mandla2 years ago

0010.jpg

  • पिंडरई के बजरंग चौक में हुआ धार्मिक आयोजन

मंडला। जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले बजरंग चौक पर सावन के पावन महीने में विगत दिनों से संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन पूजन अर्चन कर किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में ग्राम के सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं हवन के तत्पश्चात बजरंग चौक समिति के माध्यम से कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन कराया गया। इस आयोजन में समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। बजरंग चौक समिति संरक्षक जितेन सिंह राजपूत ने कहां कि इस तरह के धार्मिक आयोजन बजरंग चौक समिति के माध्यम से सनातन धर्म के लिए प्रतिवर्ष कराने की बात कही। जिसमें समिति के सदस्य प्रमोद सिंह राजपूत अशोक यादव कामिल हुसैन नवीन श्रीवास्तव प्रशांत राजपूत राघव राजपूत अरुण राजपूत एवं आचार्य निशांत वीरेंद्र वैष्णव द्वारा सहभागिता दर्ज की।