15 करोड़ से ज्यादा की राशि हुई खर्च, सिर्फ 11 दिन मिली शुद्ध हवा

in #ghaziabad2 months ago

1000594255.jpg

जिले की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन नतीजा यह रहा कि इस साल शहर के लोगों को महज 11 दिन ही साफ हवा मिली पाई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष से भी कम है। चिंता की बात है कि लोगों को 187 दिनों में 114 दिन प्रदूषण झेलना पड़ा, जबकि 57 दिन सबसे खतरनाक स्थिति रही। करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद बारिश ने दो दिन में प्रदूषण साफ कर दिया। राहत की बात है कि चार दिन से लगातार शहर का एक्यूआई ग्रीन जोन में है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) साल में सबसे कम 36 रही।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर रविवार सुबह से ही शहर का वातावरण साफ स्थिति में बना रहा। सुबह नौ बजे से ही एक्यूआई 40 पर बना था। शाम पांच बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक्यूआई जारी किया जो इस साल में सबसे कम 36 रहा। आंकड़े बताते हैं कि एक जनवरी 2024 से सात जुलाई तक 11 दिन शहर का एक्यूआई ग्रीन जोन में रहा जिससे लोगों को राहत मिली, जबकि औसत श्रेणी में 114 दिन और बेहद खराब श्रेणी में 57 दिन रहा। 2023 में लोगों को सर्वाधिक 478 एक्यूआई पर मास्क लगाना पड़ा था। पिछले साल ही पीएम 2.5 मानक से काफी ज्यादा 76.10 दर्ज हुआ था।
नगर निगम की 15वें वित्त आयोग की बैठक में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा की राशि के प्रस्ताव पास हुए थे। इसमें शनि मंदिर से जीटी रोड तक राकेश मार्केट पर डेंस द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य- 98 लाख रुपये, कालकागढ़ी चौक से होली चाइल्ड चौक होते हुए पुल के ऊपर डेंस द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य- 51 लाख रुपये, नवयुग मार्केट में जीडीए के कोने से सिद्धार्थ स्कूल, दुर्गा भाभी चौक, हापुड़ रोड वाल्मीकि पार्क के कोने तक, उडुप्पी होटल के सामने, आंबेडकर पार्क के पीछे सड़क सुधार का कार्य- एक करोड़ 67 लाख रुपये, कनावनी पुलिया से गुर्जर चौक तक सड़क सुधार कार्य-एक करोड़, आरडीसी में पिंक शौचालय से हिंट चौक तक मरम्मत कार्य- 6 करोड़ 43 लाख रुपये, मेरठ रोड से वरदान अस्पताल तक सड़क निर्माण कार्य- 2 करोड़ 12 लाख रुपये, मेरठ रोड से सिहानी गार्बेज फैक्टरी तक सड़क निर्माण कार्य- एक करोड़ 6 लाख, डायमंड तिराहे से विवेकानंद तिराहे तक मरम्मत कार्य- एक करोड़ 12 लाख और राजनगर के विभिन्न सेक्टर में एक करोड़ 60 लाख से डेंस कार्य शामिल थे।

पिछले पांच साल का अधिकतम एक्यूआई
2023 - 478
2022 - 487
2021 - 485
2020 - 484
2019- 499

पांच साल में अवैध फैक्टरी सील
2023-24 - 312
2022-23 -377
2021-22 -350
2020-21 -185

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास मिश्र का कहना है कि बारिश से प्रदूषण का स्तर बेहद कम हुआ है। यह प्रभाव अगले कई दिनों तक बना रहेगा। नगर निगम और अन्य विभागों के साथ वायु गुणवत्ता पर काम समय समय पर किया जाता है।