आईएएस बन गृह मंत्रालय में नौकरी और कार लगवाने के नाम पर 5.5 करोड़ हड़पे

in #ghaziabad20 days ago

1000714104.jpg

वसुंधरा सेक्टर 15 में कारोबारी अंजार अहमद रिजवी को शातिर ने आईएएस अफसर बताकर गृह मंत्रालय में नौकरी और किराए पर कार लगवाने का अनुबंध कराने के बहाने 5.5 करोड़ रुपये हड़प लिए। सोमवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचक ने दस्तावेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कारोबारी अंजर अहमद रिजवी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित सलेमपुर गांव के निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा ने उनसे खुद को आईएएस अफसर बताया था। मुलाकात के दौरान उन्हें गृह मंत्रालय में सरकारी नौकरी और कार लगवाने का अनुबंध कराने का झांसा दिया। आरोप है कि प्रदीप ने अपने जाल में फंसाकर उनसे पांच करोड़ पांच लाख रुपये हड़प लिए। कई महीनों बाद उन्होंने प्रदीप से निवेश और मुनाफे की रकम मांगी तो वह बहाने बनाने लगा। फिलहाल इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुशील कुमार को दी गई है।