दर्शनीय स्थल. किकरकुंड  वॉटरफॉल -मेहंदवानी डिंडोरी

in #dindori2 years ago

20220716_084220.jpg
किकरकुंड वॉटरफॉल डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर मेहंदवानी विकास खंड के ग्राम चिरपोती और ग्राम घुघरा टोला के निकट स्थित बहुत ही सुन्दर झरना (वाटरफाल) है और कुंड है | यह झरना (वॉटरफॉल) दनदना नदी पर स्थित है | इस स्थान पर दनदना नदी का पानी 60-70 फीट की ऊंचाई से एक पहाड़ी से नीचे गिरती है और लगभग 40 फीट चौडे झरने के सांथ-सांथ विशाल कुंड भी बनाती है | इस झरने की आवाज 1 से 2 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई देती है | इस झरने (वॉटरफॉल) तक पहुँचने के लिये काफ़ी दूरी तक कच्चा –पक्का रास्ता होने से पैदल ही जाना पड़ता है शायद यही कारण है की इस जलप्रपात के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है | किकरकुंड के पास रेलिंग ना होने से यहाँ दुर्घटना होने का भी डर रहता है |

दनदना नदी पर बने इस झरने और कुंड का नजारा बरसात के दिनों में अपने चरम पर होता है | किकर कुंड के पास ही प्राचीन मन्दिर स्थित है जिसमे शिव लिंग स्थापित है माना जाता है की यह शिवलिंग इसी कुंड से प्रगट हुआ था इसीलिये इस कुंड को शंकर कुंड या किकर कुंड कहा जाता है यहाँ हनुमान जी और देवी दुर्गा की प्रतिमाएं भी बिराजमान हैं | यहाँ यहाँ काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं | मकर संक्रान्ति और विशेष अवसरों पर इस स्थान पर मेला लगता है |
20220608_093641.jpg

किकरकुंड डिंडोरी से 75 किलोमीटर, मेहंदवानी से 5 किलोमीटर , सरसी से 4 किलोमीटर और कठोतिया से 3 किलोमीटर दूर है | बरसात में मार्ग बंद रहने के कारण दुसरे मार्ग से जाने से यह दूरी बढ़ भी जाती है |