द्रौपदी मुर्मू की राष्ट्रपति पद पर संभावित जीत को लेकर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, ..

Screenshot_2022-07-21-22-59-05-38_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgनई दिल्ली. दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर द्रौपदी मुर्मू को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिसोदिया ने कहा कि उनकी संभावित जीत को लेकर मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं.
इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रपति पूरे देश के होते हैं, वे किसी दल के नहीं होते. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी जीवन यात्रा प्रेरणा दायक रही है और सभी को उससे सीखना चाहिए.

इसी के साथ ही उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि उम्मीद है जैसी बीजेपी हरकतें करती है वे उससे ऊपर उठ कर काम करेंगी. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.

ईडी और सीबीआई का यूज कर रही सरकार

वहीं मनीष सिसोदिया ने ईडी की ओर से सोनिया गांधी से पूछताछ किए जाने के संबंध में कहा कि भारत सरकार ईडी और सीबीआई का यूज कर रही है. दोनों संस्‍थानों का सरकार पॉलिटिकल अपोनेंट्स को खत्म करने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि न तो देश में अपराध कम हुआ है न ही भ्रष्टाचार. डिप्टी सीएम ने कहा कि कितने ही लोग देश की संपत्ति लेकर भाग गए लेकिन इन पर सरकार या किसी भी एजेंसी ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.

केवल अपोजिशन के पीछे

उन्होंने कहा कि सरकार केवल और केवल अपोजिशन के पीछे लगी है. इसीलिए ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में अभी तक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है. ये केवल परेशान करने का तरीका है. उल्लेखनीय है कि ईडी अभी तक नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुकी है. सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को ही पूछताछ की थी और अब सोमवार को एक बार फिर उनसे पूछताछ की जाएगी.