आरोग्य मेले में 933 मरीजों का हुआ इलाज

Screenshot_2022-06-06-23-55-34-66_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgसंतकबीरनगर में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 963 मरीजों का इलाज किया गया। मेले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की तादाद अधिक रही और छोटे बच्चे भी सौ से अधिक रहे।
मेले में 384 पुरुष व 435 महिलाओं का इलाज किया गया। वहीं 114 बच्चों का भी इलाज किया गया।

जिले में रविवार को 22 स्थानों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया गया। मेले में 933 मरीजों का इलाज किया गया। लगातार हो रहे मौसम में उतार चढ़ाव की वजह से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। डायरिया, पीलिया जैसे रोगियों की तादाद में इजाफा हुआ। बुखार के रोगी भी खूब आ रहे हैं। लोगों का उनके घर के निकट इलाज हो रहा है और सभी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ उठा रहे हैं। आरोग्य मेला 22 स्थानों पर लगाया गया। इसमें तीन नगरीय क्षेत्र में मेला लगाया गया। ग्रामीण क्षेत्र में 19 स्थानों पर आयोजन हुआ। मेले में मरीजों की कोविड जांच से लेकर सभी प्रकार की जांच की गई और उन्हें दवाएं फ्री में दी गई हैं। मेले में सांस के 97, मधुमेह के 46, त्वचा रोग के 161, हाइपरटेंशन के 32 एनीमिया के 16, लीवर के 24, एएनसी के 24 मरीजों का इलाज किया गया। आरोग्य मेले में 178 लोगों का स्वाब संकलित कर आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजा गया।