किसी निर्दोष के जीवन को...', उदयपुर घटना पर इरफान पठान ने दिया बयान

Screenshot_2022-06-29-11-02-01-54_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgUdaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले की खेल के कई दिग्गजों ने निंदा की है.इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान भी हैं, जिन्होंने इसे इंसानियत को चोट पहुंचाना बताया है.

इरफान पठान ने कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में एक ट्वीट किया और इसे शर्मसार करने वाली घटना बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला किसी भी धर्म को मानने वाला हो, यह सही नहीं है. ऐसी घटना से मानवता को चोट पहुंचती है.

यह इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा: इरफान

इरफान पठान ने ट्वीट में लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस (धर्म) पर विश्वास करते हैं. किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है.' इरफान के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी रिप्लाई किया और सपोर्ट किया. वहीं, एक यूजर ने कहा- अपने समुदाय को सीधे तौर पर यह बात कहने की हिम्मत रखें.'