रजत का राज" आरसीबी के लिए बड़े मुकाबले में शतक लगाकर रजत ने जीता फैंस का दिल

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

IMG_20220526_064952.jpgरजत पाटीदार एक ऐसा युवा खिलाड़ी जो की आज सभी आरसीबी और क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुका है। रजत ने इंडियन प्रीमियर लीग के जैसे बड़े मंच पर प्लेऑफ के अंदर खेले जा रहे एलिमिनेटर में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण और बेशकीमती पारी खेली।कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के जल्दी विकेट के बाद इस बड़े मुकाबले में रजत पाटीदार ने दबाव के अंदर भी आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक जड़ डाला। आपको जानकर हैरानी होगी की रजत आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे और आरसीबी में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे।

यह शतक रजत का टी 20 करियर मे पहला शतक है और यह शतक हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि यह एक बड़े महत्वपूर्ण मुकाबले में आया है। रजत की इस पारी के बदौलत आरसीबी ने इस बड़े मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। रजत ने कुल 54 गेंदों में 112 रनो की नाबाद पारी खेली।

रजत की इस पारी के सिर्फ फैंस ही नही बल्कि उनके साथी खिलाड़ी और स्टैंड में बैठे दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हो गए। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए तो उनकी तारीफों का एक सैलाब सा उमड़ गया। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या उनकी यह पारी आरसीबी को मैच दिलाने में सहायक होती है या नही।