संत कबीर जी की समाधि व मजार पर चढ़ी खिचड़ी, झूले का लिया आनंद।

Screenshot_2023-01-15-14-37-55-85_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgWortheum news santkabirnagar:-मकर संक्रांति पर्व पर संत कबीर की समाधि एवं मजार पर श्रद्धालुओं ने शनिवार को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। इस मौके पर नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के अलावा कबीर पंथी साधु-संतों ने खिचड़ी चढ़ाने के बाद मेले में खरीदारी की।
सनातन धर्म के अनुसार जब सूर्य मकर रेखा में प्रवेश करता है, तब मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। इसके बाद धार्मिक तथा वैवाहिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाता है। पूर्व मान्यता के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति (खिचड़ी) का पर्व मनाया जाता है। उसी क्रम में शनिवार सुबह से कबीर समाधि व मजार पर श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने पहुंचने लगे थे। यह सिलसिला पूरे दिन चला। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रविवार को इस साल मकर संक्रांति का पर्व को पड़ रहा है।

महंत विचार दस ने बताया कि खिचड़ी सात्विक भोजन है। खिचड़ी चढ़ाना भारतीय परंपरा है। जगन्नाथपुरी में कबीर साहेब, रविदास, रामानंद तीनों महान संत मकर संक्रांति के अवसर पर संत समागम में शामिल हुए थे। जहां खिचड़ी खाने के लिए पंगत लगी हुई थी। कबीर को जुलाहा कहकर विरोध किया गया और पंगत से उठा दिया गया।

इस पर अन्य दोनों संत भी कबीर साहेब के साथ उठ कर दूसरी तरफ बैठ गए। इसके बाद लोगों को संतजनों के साथ पंगत में बैठे होने का अहसास हुआ। उन्होंने लोगों से कबीर की वाणी को आत्मसात कर सुखमय जीवन व्यतीत करने का आह्वान किया। इस दौरान रामशंकर यादव, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. हरिशरण शास्त्री, अवधेश सिंह, संत केशव दास, संत अरविंद शास्त्री, संत रामसरन दास, संत रामसेवक दास, विनोद दास, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

स्काउट गाइडों ने श्रद्धालुओं का किया सहयोगसंत कबीर की समाधि व मजार पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के सहयोग जिम्मेदारी स्काउट गाइडों ने संभाल रखी है। इस दौरान स्काउट गाइड शिविर का उद्घाटन जिला आयुक्त स्काउट डॉ. राकेश सिंह ने किया। जिला संगठन कमिश्नर रमेश यादव के नेतृत्व में भीड़ को नियंत्रित करने, श्रद्धालुओं को आसानी के साथ खिचड़ी चढ़ाने में मदद करने में स्काउट गाइडों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इसमें जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवस्त्व, स्काउट मास्टर मुकेश कुमार यादव, जामवंत यादव, रामकुंवर मौर्य, विकास कुमार, जयब्रत यादव, शिवम, सैफ अली खान, कुनाल, निखिल शर्मा आदि ने सहयोग किया।