जर्जर पुलिया दे रही है दुर्घटना को दावत

सोनभद्र : खलियारी संपर्क मार्ग से बिहार बार्डर तक जाने वाली सड़कों के बीच में बना हुआ पुलिया पूरी तरह से जर्जर होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों समेत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए बरसात से पूर्व पुलिया निर्माण कराने की मांग किए हैं।1656076225403.png
मांची से मड़पा जाने वाले सड़क पर नयनदह नदी पर बना हुआ पुलिया पुरी तरह से ध्वस्त हो गया है। हल्की बारिश हुई है, जिसमें पुलिया का रास्ता खराब हो गया है। शुक्रवार को एक ट्रैक्टर से खपरैल लेकर ग्रामीण जा रहे थे कि अचानक जर्जर पुलिया के पास खराब सड़क पर ट्रैक्टर धंस गया। किसी तरह से मिलकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर हटाया। ग्राम पंचायत मड़पा के ग्रामीण दशी खरवार, लाल साहेब सिंह, बलिराम खरवार,बिजयकुमार, बलदेव सिंह, सीताराम सिंह आदि के साथ ग्राम प्रधान अमृतलाल यादव ने जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देकर सड़क पर बना पुलिया निर्माण कराने का मांग किए हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह पुलिया कुछ दिनों पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्माण कराया गया था। लेकिन, निर्माण सामग्री ठीक न होने से पुलिया धंस गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो हम सभी को बरसात में आने जाने में काफी दिक्कत होगी। बाजार करने के लिए तीस किलोमीटर दूर आना पड़ता है,देर रात आना जाना सभी के लिए बड़ी समस्या बन जाएगा।