सीडीओ से सम्मान पाकर बाल वैज्ञानिक हुए गदगद।

in #firozabad2 years ago

IMG-20220518-WA0023.jpg
फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र आगरा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन राजा बलवन्त सिंह कॉलेज आगरा के टेक्निकल कैम्पस में सम्पन्न हुई थीं। जिसमें जनपद फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जनपद फिरोजाबाद के जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जिलाधिकारी फिरोजाबाद सूर्य पाल गंगवार एवं मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद चर्चित गौड़ के निर्देशन में विद्यार्थियों ने जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आगरा में प्रतिभाग किया था। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड तोड़ 24 पुरस्कार विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया था, जिसमें जनपद की प्रतिभाओं ने 12 प्रथम स्थान, 04 द्वितीय स्थान एवं 08 तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन सभी विजयी प्रतिभागियों के साथ जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद चर्चित गौड़ ने विकास भवन सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद में सम्मानित किया।
चर्चित गौड़ ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को नवाचार के विषय में जानकारी प्रदान की एवं जनपद की विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए ग्रास रूटर , रैन अलार्म जैसे नवाचारी मॉडलों की प्रशंसा करते हुए जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बनाए रखें, जिससे एक दिन आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस मण्डल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में पौधों के जीवन वृत में जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल की कु शिवांगी प्रथम, कार्तिक द्वितीय, खाद्य पदार्थ संरक्षण में कु सोनम प्रथम, ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक अध्ययन में कु शालिनी प्रथम, कु अनन्या तृतीय, विज्ञान के कौतूहल चमत्कार में कु काजल प्रथम, समाचार की कतरन प्रदर्शनी में कु वीना प्रथम, विज्ञान लिखित प्रश्नोत्तरी में कु संगम तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में कु अंशिका ने तृतीय एवं जल समस्या पर शोध पर कु भावना ने प्रथम , कु आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पौधों के जीवन वृत में डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी सिरसागंज के अर्चित जैन प्रथम, श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के गोलू तृतीय, खाद्य संरक्षण में सचिन प्रथम, ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक में अर्चित प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, विज्ञान के कौतूहल चमत्कार में कृष्णा यादव प्रथम , समाचार की कतरन प्रदर्शनी में हर्षित कुमार प्रथम, अर्चित तृतीय , लिखित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में अर्चित तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में फिरदोस तृतीय, जल समस्या पर शोध पर समीर खान प्रथम, अर्चित द्वितीय एवं विज्ञान नाटिका में फिरदोस की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का पुरस्कार डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी सिरसागंज के अर्चित जैन को मिला। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने किया।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञाशंकर तिवारी, समाज कल्याण विकास श्रीमती कल्पना चौहान, परियोजना निदेशक, पीओ डूडा , महिला पुलिस अधिकारी , डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी सिरसागंज के निदेशक देव शरण आर्य, जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल सिरसागंज के निदेशक संजय शर्मा एवं विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी आदि उपस्थित रहे।