बिजली के जर्जर तारों के चलते आए दिन फाल्ट की समस्या बनी ग्रामीण हुए परेशान।

in #firozabad2 years ago

फ़िरोज़ाबाद: शिकोहाबाद नगर में बिजली की समस्या काफी बढ़ गई है । वही अब बिजली समस्या को लेकर मोहल्ले के लोग ही परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे हैं। इसी से जुड़ा हुआ मामला कटरा बाजार प्रहलादराय टीकमानी इंटर कॉलेज वाली गली में देखने को मिल रहा है। यहां पर पिछले काफी महीनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यहां पर बहुत ही कम वोल्टेज आते हैं क्योंकि जिस ट्रांसफार्मर से यहां पर बिजली की सप्लाई हो रही है, वह काफी दूरी पर रखा हुआ है । उन लोगों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों तथा समाधान दिवस में इस समस्या को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बिजली के जर्जर तारों के चलते आए दिन फाल्ट की समस्या बनी IMG_20220701_103616.jpgरहती है ।
लोगों ने बताया कि यहां पर फॉल्ट होने के बाद बिजली गुल हो जाती है तथा कई बार लाइनमैन और संबंधित अधिकारियों को फोन करने के बाद लाइनमैन जब तार जोड़कर जाते हैं तो कुछ ही समय चलने के बाद फिर से फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती है । लाइनमेनों का भी कहना है कि उन्हें विभाग से तार आदि भी बहुत ही कम मिलते हैं । इधर मोहल्ले वासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि यहां के लिए अलग से ट्रांसफार्मर रखवाया जाए । क्योंकि इस समय रखे हुए ट्रांसफार्मर से लगभग 500 से 600 उपभोक्ताओं के कनेक्शन है । अधिक कनेक्शन आदि के चलते बिजली की समस्या उत्पन्न होती है तथा वोल्टेज भी बहुत कम आते है । लोगों ने बताया कि पिछले 16 अप्रैल को समाधान दिवस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी तथा इससे पहले भी कई बार शिकायत लिखित रूप से तथा आईजीआरएस पोर्टल भी दर्ज कराई जा चुकी है। अब देखना होगा कि विद्युत विभाग इस समस्या का समाधान कब तक करवाता है या फिर उपभोक्ताओं को यूं ही बिजली की समस्या से जूझने को छोड़ दिया जाता है ।