शहर में पानी ही पानी, खतरे में जिंदगानी।

in #firozabad2 years ago

IMG_20220701_072638.jpg

फ़िरोज़ाबाद: शिकोहाबाद नगर में थोड़ी सी बरसात ने नगर पालिका के दावों और सड़कों की पोल खोल दी। थोड़ी सी बारिश से शहर की गलियां ताल तलैया बन गईं।

निचले इलाकों में पानी इतना भर गया कि रास्ता निकलना मुश्किल हो रहा था। सड़कों पर तो ये हाल था गाड़ी को धक्का देकर पानी से निकाला। कई मोहल्लों में बारिश का पानी घरों और दुकानों में भर गया।

नगर के कटरा मीरा पंजाबी कालोनी, पक्का तालाब, थाना के समीप, तहसील, शंकरपुरी, यादव कालोनी के अलावा नगर के हाइवे रोड की सर्विस रोड पर बारिश के चलते पानी इतना भरा हुआ था कि निकलना मुश्किल हो गया। कोई वाहनों में धक्का लगाया जा रहा था तो कोई वाहन खींच रहा था। नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई समय पर नहीं होने के कारण अब बारिश ने हाल बिगाड़ दिया। लोगों का कहना है कि इस थोड़ी सी बरसात ने नगर पालिका की पोल खोल के रख दिया है। यदि नालों की सफाई करा दी जाती तो यह हाल देखना नहीं पड़ता। यहां तक कि कई समाजसेवियों ने उपजिलाधिकारी शिव ध्यान पांडे और नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार को ज्ञापन भी दिए मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई।