यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 580 वीं रैंक हांसिल कर रोहित चौधरी ने किया नगर का नाम रोशन ।

in #firozabad2 years ago

firozabad: IMG-20220601-WA0013.jpgटूंडला। रोहित कुमार चौधरी निवासी शिवनगर थाने के पीछे ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 580 वीं रैंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है l वर्तमान में रोहित रेलवे डिवीजनल सिग्नल एंड टेलीकॉम सेलम तमिलनाडु में तैनात है उनके पिता रामवीर सिंह दिवाकर आगरा के एसएन मेडिकल कालेज से सेवानिवृत्त है उनकी माता निर्मला देवी गृहणी है रोहित ने प्रारंभिक शिक्षा एमएस स्कूल टूंडला से की और दसवीं की शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय हजरतपुर से की इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक में डिप्लोमा और बीटेक किया 2014 के आईईएस में उनका रेलवे में चयन हुआ रोहित ने रेलवे में नौकरी करते हुए छठे प्रयास में सफलता हासिल की वे अपने पांचो भाई बहनों में सबसे छोटे है रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी, परिजन एवं दोस्तों को दिया है रोहित की पत्नी शिखा वर्मा वर्तमान में आईआईटी मुंबई से पीएचडी कर रही है हर्ष व्यक्त करने वालो में राहुल दिवाकर, रवि चौधरी, रौनित चौधरी आदि प्रमुख है