सफेद दूध का चल रहा था काला कारोबार पकड़ा गया डेयरी स्वामी द्वारा बनाया जा रहा था सेंथेटिक दूध ।

in #firozabad2 years ago

IMG_20220602_200603.jpg फिरोजाबाद के टूंडला में सर्विस रोड पर सफेद दूध का काला खेल चल रहा था । डेयरी संचालक द्वारा सिंथेटिक दूध तैयार किया जा रहा था । गुरुवार को एफएसडीए की टीम सुबह के समय टूंडला पहुंचकर डेयरी पर छापा मारा तो रिफाइंड एवं डिटर्जेंट से दूध तैयार किया जा रहा था । टीम को मौके पर कई क्विंटल दूध भी मिला । इससे क्रीम को अलग किया जा रहा था , छापामार कार्रवाई होते ही हड़कंप मच गया । सिंथेटिक दूध मिलने पर डेयरी का पंजीकरण निरस्त करते हुए इसे बंद करने के आदेश दिए हैं । मौके से दूध के छह सैंपल भी भरे गए हैं। डेयरी पर रिफाइंड एवं डिटर्जेंट के साथ बटर फ्लेवर मिलाकर गर्म किया जाता था। इसके बाद में इसको क्रीम खिंचे हुए सपरेटा दूध में मिलाया जाता था । क्रीम निकलने के बाद सपरेटा दूध को मिलाने के बाद में टैंकर में भर कर भेज दिया जाता था । सफेद दूध के काले कारोबारी जांच में दूध पकड़ा न जाए, इसके लिए इसमें आरएम ऑयल मिलाते थे । इससे दूध जांच के दौरान कंपनी की भी पकड़ में नहीं आता था ।