कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

in #firozabad2 years ago

IMG_20220704_093731.jpgफिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने श्री मद्र भागवत कथा का शुभारंभ कर आयोजकों व मदिर ट्रस्टीयों को बधाई देते हुए कहा उनके द्वारा जो भी धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं उनसे ऐसे आयोजन से जीवन की अंतिम यात्रा व मुक्ति के मार्ग पर जाने का मनुष्य को मोका मिलता

बता दें रविवार को यूपी के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नगर में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट प्रर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने मैनपुरी रोड स्थित श्री आव गंगा मंदिर में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर नवनिर्मित विशाल हाल का लोकार्पण व श्री मद्भागवत कथा स्थल का फीता काटकर शुभारंभ किया

वहीं आयोजित समिति ने कैबिनेट मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया वहीं इस दौरान कथा वाचक आचार्य निशांत मिश्रा ने लोगों को अपनी मधुर वाणी से कथा का रसपान कराया जहां काभी संख्यां में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया इस दौरान कथा वाचक ने लोगों से कथा में अधिक से अधिक आने पर कथा का श्रवण के साथ कहा कि यह नौ दिवसीय कथा में भगतों को प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराया जाएगा वहीं कथा के अंतिम दिन पूर्ण आहुति व भगतो को प्रसाद वितरण कराया जाएगा इस अवसर पर सन्तोष कुमार ठाकुर अनिल चडडा, प्रमोद गुप्ता अतीश राठोर ,प्रभात गर्ग कमल किशोर गुप्ता डाक्टर संजीव माथुर, अशोक बाबू प्रयश जैन ।