भीम आर्मी व समस्त बहुजन समाज सामाजिक संगठन ने निकाला कैडिंल मार्च निकाल कर जताया विरोध।

in #firozabad2 years ago

bcfb27ffd0267d641f924fa59cde3cb26ef736b6de88d55923c712839b052b1e.0.JPGफिरोजाबाद। राजस्थान के जालौर में हैड मास्टर द्वारा आठ वर्षीय मासूम दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फिरोजाबाद भीम आर्मी व समस्त बहुजन समाज सामाजिक संगठन ने कैडिंल मार्च निकालकर विरोध जताया। साथ ही राष्ट्रपति महोदय से छात्र इंद्र मेघवाल के हत्यारे शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।भीम आर्मी व समस्त बहुजन समाज सामाजिक संगठन द्वारा नालबंद चैराहे से एक कैंडंल मार्च निकाला गया। जो कि घंटाघर, सदर बाजार, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, गांधी पार्क चैराहा, वाटर वक्र्स होते हुए सुभाष तिराहे पर पहुंचा। जहाॅ पदाधिकारियों ने मृतक छात्र इंद्र मेघवाल को श्रंद्वाजलि अर्पित की। साथ ही राष्ट्रपति महोदय से हत्यारे शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कैडिल मार्च में भीम आर्मी के मण्डल अध्यक्ष आगरा नरेन्द्र पाल सिंह, गुलाब सिंह लवनेश बौध, निगम बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि, विकास बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।