महत्वपूर्ण योजना में रहने वाले व्यक्तियों को स्वामित्व का प्रमाण पत्र।

in #firozabad2 years ago

स्वामित्व योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण आबादी में बने घरों का उसमें रहने वाले व्यक्तियों को स्वामित्व का प्रमाण पत्रIMG-20220625-WA0032.jpg सौंपा जाता है जिसे हम घरौनी के नाम से जानते हैं। तहसील टूंडला में कुल 14 गांव की घरौनी पूर्ण रूप से तैयार हो गई है ।वर्तमान में 9 गांव में कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।आज 5 ग्रामों की घरौनी उनके स्वामियों को बुलाकर तहसील सभागार में ससम्मान कार्यक्रम के तहत दिया गया ।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर थे। तहसील सभागार में तहसीलदार टूंडला डॉक्टरसंतराज सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र ,नीरज कुमार ,विवेक यादव तथा लेखपाल योगेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक प्रताप सिंह, प्रीती शर्मा ,धर्मेंद्र यादव, आशीष श्रीवास्तव ,सचिन कुमार आदि मौजूद थे। उक्त कार्य को पूरा करने में क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक तथा तकनीकी सहायक प्रयाग श्रीवास्तव कमल कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान है ।आज जिन गांव की घरौनी माननीय विधायक द्वारा वितरित की गई उन ग्रामों के नाम है नगला कलुआ, अलावलपुर ,जाजपुर ,खेरिया जारखी, खुशालपुर ।कुल 100 घरौनिओ को विधायक टूंडला द्वारा स्वयं वितरित किया गया ।तहसील सभागार में लेखपाल योगेंद्र उपाध्याय तथा तहसीलदार डॉ संतराज सिंह द्वारा स्वामित्व योजना की महत्ता उपादेयता के बारे में बताया गया। माननीय विधायक जी द्वारा ना केवल स्वामित्व योजना के बारे में बल्कि सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। पांचो ग्रामों के ग्राम प्रधान भी कार्यक्रम में मौजूद थे।