मानक के विरुद्ध ट्रैक्टरों से बालू मिट्टी ले जाते हुए उप जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई।

in #firozabad2 years ago

फ़िरोज़ाबाद: शिकोहाबादIMG_20220714_164346.jpg एसडीएम ने मानक से ज्यादा ट्रेक्टर ट्रोली में भरी बालू व खुले में बालू लेकर जा रहे 10 ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन को गुरूवार को पकड़ लिया । एसडीएम ने कहा कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नहर विभाग ने छीछामई नहर पुल के पास नहर में बालू सफाई का कार्य कराया था। जिससे उसमें से निकली सिल्ट, बालू और मिट्टी को नहर किनारे डाल दिया था। जिसका नहर विभाग द्वारा साढ़े चार लाख रूपये का ठेका उठा दिया है। जिसे ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टरों द्वारा उठाया जा रहा है। यह ट्रैक्टर बालू और शिल्ट को लेकर स्टेशन रोड पर दिनभर फर्राटा भरते रहते हैं। हवा के साथ मिट्टी और बालू उढ़कर राहगीरों की आंखों में गिरती है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं स्थानीय लोग धूल से परेशान थे। जिसके बाद आस पास के लोगो ने इसकी शिकायत बुधवार को एसडीएम शिवध्यान पाण्डे से की थी । गुरूवार सुबह एसडीएम ने मौके पर जाकर 10 ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन को मैनपुरी रोड स्थित संत जनू बाबा चौकी पर ले जाकर खड़े करा दिए । एसडीएम की इस कार्यवाही से हडकंप मच गया।