आज पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

in #firozabad2 years ago

5add4210f861be8704ac92ef7a75e343ba6ccf881281646f3d37feda8499f94b.0.JPGफ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज जिला विज्ञान क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में पर्यावरण संरक्षण पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अश्वनी जैन ने विद्यार्थियों के पोस्टरों की सराहना करते हुए बताया कि अत्यधिक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके संतुलन के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में अमित कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार, कृष्णा यादव, हर्षित कुमार, सचिन कुमार, निशान्त कुमार एवं समीर खान उपस्थित रहे।