चाय की चुस्की भी हुई महंगी, किचन तक पहुंची पेट्रोल-डीजल की आग

in #health2 years ago

पेट्रोल व डीजल के मूल्य में बढ़ोत्तरी का असर अब किचन तक पहुंच गया है। आंटा चावल दाल खाद्य तेल चीनी चाय की पत्ती समेत किचन का सारा सामान महंगा हो गया है। इससे लोग काफी परेशान हैं।
महंगाई से कोई वर्ग अछूता नहीं है। पिछले दो वर्षों के भीतर दाल, चावल, वनस्पति घी, तेल, चाय पत्ती, चीनी, दूध, देसी घी, सरसों तेल, साबुन सभी 10 से 30 प्रतिशत महंगे हो चुके हैं। आवश्यक घरेलू वस्तुओं में महंगाई के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। पिछले एक वर्ष में रसोई गैस की कीमतों ने भी घरेलू बजट को अच्छा खासा प्रभावित किया है। खाद्य सामग्रियों के मूल्य में वृद्धि के कारण कम आय, नौकरीपेशा और मध्यमवर्ग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रही-सही कसर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने पूरा कर दिया है।

23_04_2022-gorakhpur_news_1_22651822.jpg