Privatisation : रतन टाटा के हाथों तो बिक गई ये बड़ी सरकारी कंपनी, जानें – कितने में डील हुई पक्की..

डेस्क : निजीकरण के दौर में एक और बड़ी कंपनी को निजी हाथों में सौंप दिया गया है। इस बार इस बड़ी सरकार की कमान रतन टाटा के हाथ में चली गई है। दरअसल, यह सरकारी कंपनी भी भारी घाटे में चल रही है और यह प्लांट 30 मार्च, 2020 से बंद है। निजीकरण के विरोध के बावजूद सरकार ने एक और बड़ी कंपनी को निजी हाथों में सौंप दिया है। इस दिन सरकारी कंपनी को दिग्गज बिजनेस मैन रतन टाटा ने खरीदा है। दरअसल यह कंपनी घाटे में चल रही थी और यह प्लांट 30 मार्च 2020 से बंद है।IMG_20220628_144929.jpg