नौगांव में मिशन नगरोदय के तहत अमृत 2.0 व स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का हुआ शुभारंभ!

in #mp2 years ago

मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन के कार्यक्रम मिशन नगरोदय के तहत अमृत 2.0 व स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का शुभारंभ, नगर के निमार्ण कार्यो का लोकार्पण एवं हितग्राहियो को लाभ वितरण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका परिषद नोगांव में कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया, कार्यक्रम मे मंडलाध्यक्ष श्री आशू पियूष मिश्रा जी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अभिलाषा शिवहरे, श्री रमाशंकर मिश्रा जी, डी डी तिवारी जी ,संतोष गगेले जी, शोभा सोनी जी ,मुन्नी लाल जी, मुरारी जाटव जी, दिनेश अग्निहोत्री जी ,BRC,खाद्य इन्सपेक्टर शर्मा जी, डा. पटेल BMO जी के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी लोगो का मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निरंकार पाठक जी द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत बालक बालिकाओ को मूंग दाल के थैले बांटे गये , इसी तारतम्य में पी एम स्वनिधि योजना के 46 हितग्राहियो को 20 हजार का ऋण ,70 लोगो का गृह प्रवेश, 8 हितग्राहियो का भूमिपूजन, 11 लोगो के श्रम कार्ड्स का वितरण, 20 महिला स्वसहायता समूह को आवर्ति निधि प्रत्येक समूह को दस हजार रूपये ,घरेलू कामकाजी महिलाओ के कार्ड्स के वितरण के साथ अन्य योजनाओ का लाभ वितरण अतिथियो द्वारा किया गया।माननीय मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन का लाइव प्रसारण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया,अन्त मे अमृत 2 के योजनाकार राजेन्द्र सिलाकारी जी ने योजना के सम्बध मे विस्तार से जानकारी भी दी।कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निरंकार पाठक जी आलोक जायसवाल उपयंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालक बालिकाओ गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी पुष्पेंद्र अहिरवार ने किया।