रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई ,बायोडीजल पंप पर भारी मात्रा में नकली डीजल किया बरामद

रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई ,बायोडीजल पंप पर भारी मात्रा में नकली डीजल किया बरामद, लंबे समय से चल रहा था गोरखधंधा

  • रायसिंहनगर जिला रसद विभाग की टीम ने रायसिंहनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बायोडीजल पंप पर छापा मारा. रसद विभाग के डीएसओ राकेश सोनी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली डीजल को जप्त किया गया है . शिकायत के आधार पर रसद विभाग द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.डीएसओ राकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायसिंहनगर पदमपुर मार्ग पर गांव के पास बायोडीजल पंप पर नकली डीजल से भरी पिकअप गाड़ी की सूचना मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है .मौके पर रसद विभाग की टीम पहुंचने से पहले बायोडीजल पंप संचालक द्वारा नकली डीजल से भरे चार ड्रम को खाली करवा लिया गया. विभागीय कार्रवाई में एक पिकअप गाड़ी सहित कुल 11 ड्रम बरामद किए गए हैं. जिनमें कुल 2420 लीटर नकली डीजल बरामद किया गया है. डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि लंबे समय से नकली डीजल को लेकर शिकायतें मिल रही थी .जिसको लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर द्वारा इस कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया था.जिसके बाद आज रसद विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. नकली डीजल के सैंपल लिए गए हैं.बताया जा रहा है कि यह डीजल नकली कैचिया से लाया गया था जो यह बायोडीजल पंप के आड़ में लोगों को बेचा जा रहा था.वही बायोडीजल पंप संचालक के गोदाम में काफी संख्या में खाली ड्रम भी बरामद किए गए हैं रसद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
    IMG-20230314-WA0065.jpg