महुआ के खिलाफ कानपुर समेत कई शहरों में केस, कनाडा में म्यूजियम ने पोस्टर हटाया,

in #kanpur2 years ago

काली फिल्म' को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के देवी पर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कानपुर समेत यूपी, मध्य प्रदेश व बंगाल के कई शहरों में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। बिगड़े बोल पर सियासी घमासान के बीच भाजपा ने मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच, कनाडा में आगा खान म्यूजियम ने फिल्म का विवादित पोस्टर हटाते हुए हिंदू समुदाय से माफी मांगी है।

मोइत्रा के बयान से उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी है। बुधवार को पार्टी ने इस बाबत फिर ट्वीट किया। वहीं, भाजपा के बंगाल अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने बुधवार को कहा, अगर दस दिन में पुलिस ने मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की तो, हम कोर्ट जाएंगे।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, मोइत्रा ने हिंदुओं की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई है। हम देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सरकार लीना मनिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।

मोइत्रा बोलीं, तारापीठ मंदिर आकर देखें भोग
मोइत्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, झूठ का सहारा लेकर आप अच्छे या बड़े हिंदू नहीं बन पाओगे। मैंने कभी भी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया, कहीं भी धूम्रपान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। मैं आपको तारापीठ में मां काली के मंदिर आने का न्योता देती हूं, ताकि आप देख सकें कि उन्हें किस खाने और पेय का भोग लगता है। सच को किसी सहारे की जरूरत नहीं होती।

महुआ ने ट्विटर पर किया तृणमूल को अनफॉलो
तृणमूल के बयान से किनारा करने के बाद, बुधवार को ममता बनर्जी और महुआ मोइत्रा के रिश्तों में भी दरार देखने को मिली। महुआ ने ट्विटर पर पार्टी के अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है।

महुआ के समर्थन में आए थरूर, कांग्रेस ने किया किनारा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा, मैं मां काली पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को लेकर उन पर (मोइत्रा पर) हुए हमले से हैरान हूं। मैं लोगों से कम गंभीर होने और व्यक्ति विशेष को अपनी तरह धर्म का पालन करने देने की मांग करता हूं। उन्होंने ट्वीट किया, दुर्भावनापूर्ण ढंग से गढ़े गए विवाद से मैं अनजान नहीं हूं, लेकिन महुआ मोइत्रा के वह बात कहने के कारण उन पर हुए हमले से हैरान हूं।

हर हिंदू जानता है कि श्रद्धालु भोग के रूप में जो चढ़ाते हैं वह देवी से ज्यादा उनके (श्रद्धालुओं के) बारे में बताता है। उन्होंने कहा, हम एक ऐसे दौर में हैं जहां कोई भी किसी को ठेस पहुंचाने का दावा किए बिना धर्म के किसी भी पहलू के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह सकता। यह स्पष्ट है कि महुआ मोइत्रा किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रहीं थीं

आगा खान म्यूजियम ने कहा-हम सभी धर्मों का करते हैं सम्मान
आगा खान म्यूजियम ने ‘काली’ का पोस्टर हटा दिया। म्यूजियम ने माफी मांगते हुए कहा, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। फिल्म की सभी प्रचार सामग्री तत्काल हटा दी है। भारतीय मिशन ने इस मामले में कनाडा सरकार से अपील की थी।Screenshot_20220707-090340_Chrome.jpg

Sort:  

Follow back me shankar bhai ji