15 सूत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मियों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

in #strike2 years ago

बून्दी।संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के तत्वाधान में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के समस्त स्टाफ द्वारा सोमनाथ से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एवं धरना जिसमें सरकार के प्रति समस्त कर्मियों द्वारा विरोध एवं रोष प्रकट कर 15 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करवाने के लिए मांग पत्र दिया। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की टाइगर मॉनिटरिंग एवं अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा अनुभवहीन लोगों के भरोसे छोड़ी हुई है। जिससे समस्त पर्यावरण वन एवं वन्यजीव की सुरक्षा खतरे में है विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग राम भरोसे हैं जिसमें गुणवत्ता की खामियां होना संभावित है।जंगल क्षेत्र में अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही है।वन्य जीव सुरक्षा आदि की संपूर्ण जिम्मेदारी के लिए किसी भी प्रकार से वनकर्मी जिम्मेदार नहीं होंगे। सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर विचार करना चाहिए।सरकार को अनुभवहीन कर्मचारीयों के भरोसे वन्यजीवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी देना उचित नहीं है।
IMG-20230207-WA0024.jpg