प्यार में फंसा व्यापारी ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांगने लगी महिला

in #ajmar2 years ago

अजमेर में एक व्यापारी को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला युवक के न्यूड वीडियो को जरिए 20 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। पीड़ित रामदेव (40) की पत्नी नाथी ने मदनगंज थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी महिला और उसके पति पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज करवाया है। पीड़ित अजमेर जिले के मदनगंज का रहने वाला है। मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि नया शहर किशनगढ़ निवासी आरोपी 40 साल की महिला ने अपने पति, एक अन्य महिला और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उसके पति को अपने प्रेमजाल में फंसाया। न्यूड वीडियो सीडी बनाकर ब्लैकमेल करते हुए समाज में बदनाम करने एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देकर रुपए ऐंठती रही। मांग बढ़ने पर रुपए देने से मना किया तो रेप का केस दर्ज करा दिया।
होटल में बुलाकर बनाया वीडियो, ले गए मोबाइल

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी महिला ने फोन पर बातचीत के बहाने उसके पति से दोस्ती की। सोची समझी साजिश के तहत शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पति से पैसे भी लेती रही। इसकी मांग और बढने लगी। जब मांग पूरी नहीं की गई तो षडयंत्र रचते हुए 13 मई 2022 को झांसे में लेने के लिए होटल जेपी बुलाया। जब महिला व उसका पति कमरे में थे तो महिला का पति व अन्य लोग कमरे में आए। इसके बाद वीडियो न्यूड बनाए और मोबाइल लेकर चले गए
30 लाख नहीं दिए तो कराया मुकदमा

14 मई 2022 को अजमेर निवासी सरगना महिला का फोन आया। 15 मिनिट 9 सेकेंड बात हुई। इसमें उसने कहा कि केस पर बैठकर बातचीत करोगे या कोर्ट के माध्यम से बात करोगे। इसके बाद फिर 8 मिनिट 20 सेकेंड बात हुई, इसमें समझौते के लिए 30 लाख रुपए मांगे। जब यह राशि नहीं दी गई तो 16 मई 2022 को पति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया
फिर शुरू हुआ पैसे लेकर मामला निपटाने का खेल

पीड़ित की पत्नी ने बताया कि जब यह बात उसने अपने भाई को बताई तो उसने अपने दोस्तों के माध्यम से अजमेर निवासी सरगना से बात की। इसके बाद उसके घर गए। वहां उसने पूछता कि कितने दोगे? इस पर 5 लाख देने की बात की तो उसका कहना रहा कि 7 लाख तो सरकार ही देगी। इसके बाद इनकी मंशा जाहिर हो गई। इनकी बातों की वीडियो रिकार्ड करना शुरू कर दिया। 18 मई को फिर उसके घर गए तो 20 लाख रुपए मांगे। इस पर 10 लाख देने की बात कही, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद लास्ट में 15 लाख रुपए पर अड़ गई। 11 लाख रुपए के लिए बोला। एक लाख रुपए दे दिए और कहा कि 11 लाख रुपए और दे देंगे।

इसके बाद उसने महिला से बात करने की बात कही। फिर फोन कर बताया कि वह 20 लाख से कम में मानने को तैयार नहीं है। उसने एक लाख रुपए भी वापस लौटा दिए। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। मुकदमा दर्ज करवाने से पूर्व मांगे गए रुपयों के बारे में की गयी रिकाडिंग व सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाने के बाद समझौते के नाम पर मांगी गई राशि के बारे में वीडियो रिकॉर्डिंग है। जो बतौर साक्ष्य पेश कर दूंगी