बिना नंबर के बजरी से भरे अवलोड वाहन हाइवे पर दौड़ते बिना रोक-टोक के " नावां प्रशासन मेहरबान

in #nagaur2 years ago

सुबह शाम हाइवे पर बिना नंबर के बजरी के भरे अवलोड वाहन सरपट दौड़ते

बिना नंबर के बजरी से भरे अवलोड वाहन हाइवे पर दौड़ते बिना रोक-टोक के " नावां प्रशासन मेहरबान

नावां सिटी - हाईवे पर दिन रात बिना नंबर के बजरी से भरे डंपर हाईवे पर सरपट दौड़ते हैं वह भी पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से। चाहे नमक से भरे हो या फिर बजरी से भरे हो डंपर यह दोनों वाहन बिना नंबर प्लेट ही हाईवे पर दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे चाहे सुबह हो या फिर शाम इनके लिए कोई रोक टोक तक नहीं है खुदाना खास्था कोई हादसा हो जाए तो बिना नंबर के इन डंपरों पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकता। पता भी नहीं चलेगा किस नंबर का वाहन है। जिससे हादसा हुआ।

शाम होते ही ओवरलोड बजरी के भरे डंपर हाईवे पर सरपट दौड़ लगाते IMG-20221111-WA0011.jpg

जैसे ही शाम हो जाती है बिना नंबर के ओवरलोड बजरी के डंपर हाईवे पर सरपट दौड़ते हैं बिना नंबर के इन बजरी के डंपरों पर आज तक पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की उसके बावजूद भी इन डंपरों के हौसले इतने बुलंद है कि इनको प्रशासन का खौफ तक नहीं। सांभर चौराहे से राजास टोल प्लाजा होते हुए लूणवा से सीधे जयपुर जाते हैं बिना नंबर के बजरी के भरे अवलोड वाहन। नावा से जयपुर तक 4 से 5 पुलिस थाने आते हैं लेकिन एक भी थाना इन अवर लोड वाहनों पर व बिना नंबर के वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं करता।

नावा पुलिस भी बिना नंबर के बजरी के भरे डंपरों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही

पुलिस प्रशासन भी बिना नंबर प्लेटों के वाहनों पर उचित कार्यवाही नहीं कर रही है सुबह शाम चाहे बजरी से भरे ओवरलोड डंपर हाईवे पर सरपट दौड़ते हैं इन पर भी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं होती। नावा थाने के बाद लूणवां पुलिस चौकी के पास से बिना नंबर के ओवरलोड बजरी के डंपर निकलते हैं लेकिन वहां पर भी कोई रोक टोक नहीं है कार्यवाही भी महज एक खानापूर्ति सी नजर आ रही है

पुलिस थाने से महज कुछ ही दुरी से बिना नंबर के भरे अवलोड बजरी के डंपर निकलते हैं

नावां पुलिस थाने से महज कुछ ही दुरी से सांभर चौराहे खाखडकी रोड़ से तहसील परिसर के सामने से बिना नंबर के बजरी के अवलोड डंपर हाईवे पर दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं अगर कोई हादसा भी हो जाए तो इन बिना नंबर के वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है आपको पता भी नहीं चलेगा कौन सा वाहन किस नंबर का है।IMG-20221111-WA0012.jpg