एम.एन.आई.टी. में राजस्थानी संस्कृति से पावणों का स्वागत

in #jaipurlast year

जयपुर :भारत सरकार द्वारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित किये जा रहे युवा संगम कार्यक्रम के लिऐ मा.रा.प्रौ. संस्थान में 45 युवाओं का दल आई. आई. टी. भुवनेश्वर उडिसा से 11.05.2023 शाम 6 बजे पहुँचा जिसका संस्थान के छात्र कल्याण विभाग ने राजस्थानी संस्कृति से स्वागत किया।

ढोल की थाप "पधारो म्हारे देश" लोकगीत पर राजस्थानी नृत्य करती छात्राओं के साथ मेहमानों का तिलक लगाकर साफा व चुनरी पहनाकर मोतीयों की माला से स्वागत किया।

सभी दल के युवाओं के अतिरिक्त उड़िसा से आए अधिकारियो और संस्थान के शैक्षणिक वर्ग में उडिसा मूल के आचार्यों का भी स्वागत कर मुँह मीठा करवाया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. महेश कुमार जाट ने भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की जिसमे आमंत्रित दल को राजस्थान की प्रमुख औधोगिक ईकाइयों की कार्यशैली व राजस्थानी सांस्कृतिक धरोहरों, जीवन शैली, रीतिरिवाज, पुरासम्पदा तथा प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का दिनांक 12.05.2023 व 13.05.2023 को भ्रमण करवाया जाऐगा। दिनांक 12.05.2023 को राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री कलराज मिश्र जी के साथ दल के युवाओं का संवाद कार्यक्रम है जिसके पश्चात राज भवन में नव निर्मित संविधान पार्क का भ्रमण करवाया जाएगा। दिनांक 13.05. 2023 को ही युवाओं को एम. एन.आई.टी. द्वारा गोद लिये गये पाँच गाँवों का भी भ्रमण करवाकर उन्हें ग्रामीण जीवनशैली से रूबरू करवाया जाऐगा।

दल दिनांक 14.05.2023 को दो दिवसीय उदयपुर भ्रमण के लिए रवाना होगा जिसमें हल्दी घाटी, महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र के इतिहास से रूबरू करवाया जाऐगा । दिनांक 17.05.2023 को एम. एन.आई.टी. संस्थान में • युवाओ के लिए ब्लॉक प्रिंटिंग एवं टाई एण्ड डाई की कार्यशाला, वृक्षारोपन के कार्यक्रम के अतिरिक्त एम. एन.आई.टी. शोध व नव निर्माण सुविधाओं (स्टार्टअप सुविधाऐं) के बारे में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा तत्पश्चात सांकृतिक भ्रमण दौरे के समापन समारोह का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार राजस्थान के विभिन्न जिलों से चयनित विधार्थियों एक दल उडिसा राज्य की संस्कृति को जानने के लिए दिनांक 15.05.2023 को नोडल एजेन्सी एम. एन.आई.टी. के अधिकारियों के साथ रवाना होगा।
IMG-20230511-WA0043.jpg