क्रॉप कटिंग के आधार पर दिया जाए मुआवजा

in #farmer2 years ago

खाजूवाला में आज किसानों ने फसल मुआवजा के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया खाजूवाला क्षेत्र के काफी किसान एकत्र हुए और उन्होंने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन नायब तहसीलदार सपना सोनी को सौंपा किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा की बीमा कंपनी हमसे दोगला व्यवहार कर रही है पिछले दिनों पड़ा भयंकर पाला जिसकी वजह से फसलें खराब हो गई सरसों चना इसबगोल आदि फसलों में 50% खराबा हो चुका है मगर अभी तक पटवारी गिरदावरी नहीं कर रहे हैं और फसल बीमा कंपनियां किसानों को मुआवजा देने के लिए खानापूर्ति कर रही है किसानों ने कहा कि अगर समय रहते सही मुआवजा नहीं किया गया और सही रिपोर्ट पेश नहीं की गई तो वह आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर सरकार अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो हम आने वाले समय में इसका नतीजा पेश कर देंगे वही भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जगविन्दर संधू ने कहां की क्रॉप कटिंग के आधार पर मुआवजा किसानों को दिया जाए इस धरने में सरपंच मांगीलाल मेघवाल राकेश कस्वां बिशन सिंह आदि किसान मौजूद रहे
IMG-20230208-WA0033.jpg