अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध

in #strike2 years ago

नगरपालिका का घेराव कर जमकर की नारेबाजी

रींगस नगरपालिका प्रशासन द्वारा खाटूश्यामजी फाल्गुनी लक्खी मेले को लेकर खाटू मोड़, मील तिराहा, रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण को लेकर हुई कार्रवाई के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा बिना कोई सूचना के अतिक्रमण तोड़ने के आरोप लगाए, सैकड़ों व्यापारियों ने नगर पालिका भवन पहुंचकर आक्रोश जताते हुए नगरपालिका प्रशासन व इओ मुर्दाबाद के नारे लगाए, कार्रवाई को लेकर दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर एक ही झटके में उनके लाखो रुपये का नुकसान कर दिया, नगर पालिका प्रशासन व्यापारियों को सूचना देकर अतिक्रमण हटाने के लिए समय देता तो सभी व्यापारी अपना सामान स्वयं ही उठा लेते जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने बिना सूचना के आनन-फानन में सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान के बाहर लगे टिन शेड व अन्य सामान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका प्रशासन के इस तानाशाह रवैया के चलते सभी व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची तहसीलदार सुमन चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने सभी व्यापारियों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने कहा की पालिका प्रशासन को तमाशा पूर्ण रवैया के बजाय व्यापारियों को समय देकर कार्रवाई करनी चाहिए थी जिससे व्यापारियों में आक्रोश नहीं होता। साथ ही निठारवाल ने सभी व्यापारियों से कहा कि मेले के दौरान व्यापारियों की वजह से किसी भी श्याम श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी यात्री रींगस कस्बे से एक सौहार्द का संदेश लेकर जाएं। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष बंशीधर निठारवाल, मलखान सिंह बिजारणिया, सुरेंद्र बेनीवाल रामनिवास धायल, जितेंद्र बाजिया सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
IMG-20230208-WA0041.jpg