आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को एसएसबी ने निकाली रैली

in #up2 years ago

सिद्धार्थनगर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने के लिए एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी खुनुवा ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। जवानों ने लोगों से अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील की। एसएसबी के सहायक कमांडेंट जसवंत कुमार ने कहा कि हमें अपने प्रतिष्ठान, घर एवं कार्यालय पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत, त्याग व उनके संघर्ष की बदौलत हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। रैली से पूर्व प्रधान संजय कुमार ने ग्रामसभा के लोगों से अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील की। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यापक बद्धिसागर व प्राथमिक विद्यालय अठकोनिया के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद गुप्ता ने विद्यार्थियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की बात कही। इसी क्रम में एसएसबी 50 वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने डिप्टी कमांडेंट दीपक सिंह जावरा के नेतृत्व में पं. बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली। डिप्टी कमांडेंट ने छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के नियम,तिरंगा अधिनियम आदि के बारे में जागरूक किया।

IMG_20220729_070422~2.jpg