बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या : खदान में फेंका शव 7 आरोपी गिरफ्तार।

in #pratapgarh2 years ago

image-19-17.jpgडीडीनगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा से एक माह पूर्व गुम युवक का शव दलदल में मिला है. एक माह में शव पूरी तरह से सड़-गल गया था. पुलिस ने कंकाल बरामद कर लिया है. पुलिस ने हत्या के सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
दरअसल चंगोराभाठा स्थित सुलभ काम्प्लेक्स के पीछे युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद मृत युवक के शव को चादर में बांध कर वहीं गिट्टी खदान के दलदल में फेंक दिया. पुलिस पहले उसे फरार मानकर उसकी पता तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन मुखबिर से हत्या की सूचना मिलते ही युवक का शव बरामद कर हत्यारों को गिरफ्तार किया. मृतक के स्वजनों ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी.
पुलिस के मुताबिक थानेश्वर उर्फ थानू देवांगन की हत्या के आरोपी कान्हा सोनकर, मोहम्मद सद्दाम, लाला उर्फ श्रीचंद यदु, जितेंद्र उर्फ लालू यदु, राजेंद्र वर्मा उर्फ बिल्लू, पंकज उर्फ प्रहलाद विश्वास और नितेश अवस्थी उर्फ अंडा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का थानेश्वर से पुरानी रंजिश थी. उसी रंजिश के चलते बदमाशों ने थानेश्वर को 23-24 जून की दरमियानी रात षडयंत्र कर धोखे से नहर किनारे बुलाकर उसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को गिट्टी खदान स्थित दलदल में फेंक दिया था. मृतक के पिता छगन लाल देवांगन ने चार जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिस दलदल में लाश मिली उसी में मारकर फेंकने की देता था धमकी
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की थाने में मारपीट के मामले दर्ज हैं. थानेश्वर और गिरफ्तार आरोपियों के बीच विवाद चल रहा था. नशे में थानेश्वर अकसर आरोपियों को मार कर चंगोराभाठा के दलदल में फेंकने की धमकी देता था. घटना की रात भी ऐसा ही हुआ और आरोपियों ने थानेश्वर की हत्या कर उसका शव दलदल में फेंक दिया.
मृतक का मोबाइल मिलते ही जांच तेज
मृतक के परिजनों ने जब थाने में 4 जुलाई को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसके कुछ दिन बाद थानेश्वर का मोबाइल फोन एक व्यक्ति ने लाकर थाने में दिया था. जब पुलिस को आशंका हुई तो कई बिंदुओं पर जांच शुरू की. संदेहियों से पूछताछ की गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया.
पुरानी रंजिश के चलते की हत्या
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि डीडीनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को गिट्टी खदान के दलदल में फेंक दिया गया था. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा समेत कई धाराओं में कार्रवाई की गई है.image-20-16.jpgimage-21-16.jpgimage-22-15.jpg

Sort:  

Sosad

humare dwara Aapki Khabar ko like Kar diya gya hai aap bhi Humari khabaron ko like Kare 🙏