डीएम व सीडीओ ने संचारी रोग अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण

in #wortheum2 years ago

सुलतानपुर 07 अप्रैल जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत चलाये जा रहे साफ-सफाई अभियान ग्राम पंचायत गुड़बड, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 से निर्मित शौंचालय का निरीक्षण, ग्राम पंचायत पिंडोरन में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय पिण्डोरन, विकास खण्ड जयसिंहपुर में नव निर्मित बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। संचारी रोग अभियान के तहत चलाये जा रहे साफ-सफाई अभियान का अवलोनक किया तथा उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि नियन्त्रण एवं उपचार की जानकारी घर-घर पहँुचायी जाय। लोगो को बचाव के लिए जागरूक किया जाय और उन्हें बताया जाये कि रोगग्रस्त होने पर उपचार में देरी और लापरवाही न करें।

IMG-20220407-WA0000.jpgतत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत निर्मित शौंचालय का निरीक्षण किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत पिंडोरन में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय पिण्डोरन, विकास खण्ड जयसिंहपुर में नव निर्मित बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय पिण्डोरन के बाउण्ड्रीवाल की गुणत्ता चेक की गयी, जो सही पायी गयी। बाउण्ड्रीवाल का निर्माण महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत निर्मित कराया गया है।