कर्नाटक: डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर लूट लिए 1.16 करोड़ रुपये, महिला समेत 3 गिरफ्तार

in #news2 years ago

Screenshot_20220527-161923.jpg
कर्नाटक (Karnataka News) में एक हनी ट्रैप (Honey Trap in Karnataka) का मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर को हनी ट्रैप (Doctors Trapped in Honey Trap) में फंसाकर 1.16 करोड़ वसूले लिए गए. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. इस मामले में घटना की शिकायत कलबुर्गी के अलंद शहर के बाबूराव ने उप्परपेट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी बाद में मामले की जांच सेंट्रल क्राइम ब्रांच की स्पेशल विंग ने की.

हनी ट्रैप मामले की जब जांच की गई तो पता चला कि पीड़ित डॉक्टर का दोस्त नागराज इसका मास्टरमाइंड है. पुलिस के अनुसार बाबूराव एक क्लीनिक चलाता है और वह अपने बेटे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना चाहता था. नागराज ने उन्हें बेंगलुरु के अच्छे कॉलेज में बेटे को सीट दिलाने का आश्वासन दिया और उसके एडमिशन के लिए 66 लाख रुपये बाबूराव से मांगे थे