आशा बहुओं ने पीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

in #santkabirnagar2 years ago

संतकबीरनगर। सोमवार को दर्जनों आशा बहुओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौली के प्रभारी चिकित्सक डॉ राजीव सिंह को 04 सूत्री ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है ।

दिए गए मांग पत्र में आशा बहुओं ने कहाIMG-20220718-WA0011.jpg आशा वर्करों का पूर्व का लंबित भुगतान बजट आने पर प्रथम वरीयता में करने की मांग साथ ही आशा वर्करों को शासन द्वारा दिए जाने वाले समस्त संसाधन अवश्य दिया जाने की मांग किया है। आशा वर्करों के पास तमाम जानकारियों को जालसाजों द्वारा फोन कर प्रसव धात्री लाभार्थियों का सूची मांग कर उनके खाते से पैसा निकाला जा रहा है । जिससे आशा वर्करों के ऊपर लाभार्थी एफआईआर भी करवा चुके हैं । ऐसी दशा में स्वास्थ्य विभाग सभी आशा संगिनी, बीपीएम, बीपीएम को निर्देशित किया जाए कि कोई रिपोर्ट फोन से न मांगा जाए । आशा वर्करों के द्वारा किए जा रहे भुगतान बिल वाउचर को अभिलेखीकरण कराया जाए तथा संपूर्ण बिल वाउचर रिपोर्ट पीएमवीवीवाई फार्म आदि एआरओ के पास जमा कराया जाए । आरोप लगाते हुए कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा फीडिंग के नाम पर पैसा मांगा जाता है । न देने पर प्रताड़ित किया जाता है जो गलत है । इस दौरान प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष माया सिंह, उर्मिला देवी, रीता , विन्द्रावती , बाल गोविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।