जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि समेत आठ के खिलाफ लूट समेत कई धारा में केस दर्ज

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

FIR1212.jpgसंतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के नंदौर चौराहे पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पछों में जमकर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि समेत आठ लोगों के खिलाफ लूट समेतकई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।पुलिस ने एक पछ की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था और दूसरे पछ ने मुकदमा दर्ज न होने पर कोर्ट की शरण ली थी।

दिए गए प्रार्थना पत्र में देवेंद्र यादव पुत्र परमेश्वर यादव ग्राम नंदौर ने कहा है की वह कई वर्षों से दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते है।बीते 15 अक्टूबर 2021 को दशमी के दिन कई लोगों के साथ प्रतिमा विसर्जन करने पड़रिया जा रहा था।नन्दौर चौराहे पर पंहुचे तो चौराहे की मूर्ति बीच रास्ते मे खड़ी थी।उसने अपनी मूर्ति ले जाने के लिए रास्ता मांगा तो और प्रशासन के लोग भी रास्ता खाली करा रहे थे।इसी दौरान महेंद्र चौधरी पुत्र रामबचन ग्राम धुसिया हारापटी उसके मूर्ति लदी ट्राली के ट्रैक्टर की चाबी निकाल लिए और ड्राइवर अजय को मारने लगे।प्रशासन के हस्तक्षेप से उसकी मूर्ति लड़ी गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ी।इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी पुत्र सुखराज चौधरी व महेंद्र चौधरी पुत्र रामबचन ,पवन व विनोद चौधरी पुत्रगण दीनानाथ चौधरी,अशोक चौधरी पुत्र नारायण, निवासी गण ग्राम हारापत्ति धुसिया एकराय होकर लाठीडंडे से लैस होकर मार डालो मार डालो कहते हुए आये और उसकी मूर्ति को खंडित कर दिए और ड्राइवर अजय,रामकेश पुत्र नगेसर,प्रदीप पुत्र मनीराम व ओमकार पुत्र रामलौट को मारपीट कर घायल कर दिए।साथ ही मूर्ति के ऊपर डेल गये लगभग 30 हजार का माला को लूटकर भाग गए।उसने घटना की लिखित सूचना थाने पर दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।जबकी उल्टे उसके व उसके साथियों के ऊपर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया।आगे कहा है।कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ धारा 147,323,427,394,504,506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।