गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी एक माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

in #santkabirnagar2 years ago

संतकबीरनगरsant-kabir-nagar_1634019876.jpeg। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम डिहुलिया में बीते 27 जून को जमीनी विवाद में एक महिला की जान चली गयी थी।जिसमें मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया था।मामले मे पुलिस ने घटना के दो दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था।जबकि घटना के एक माह बीतने के बाद भी दो आरोपी अभी भी बखिरा पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

मामले में राममुनेश पुत्र सूर्यनाथ ग्राम डिहुलिया ने तहरीर देकर कहा था कि 27 जून को सुबह भाईयों में जमीन का बंटवारा हुआ था।उसकी पत्नी हेमवन्ती प्राथमिक विद्यालय डिहुलिया में रसोईया के पद पर तैनात थी।स्कूल बंद होने पर वह घर आयी और दोनों पति-पत्नी बंटवारे को लेकर बात कर रहे थे।इसी दौरान उसका सगा भाई चन्द्रभूषण,भाभी फूलमती व भतीजा दिलीप गाली गलौज करते हुए लाठी-डण्डे से लैस होकर आये और उसे व उसकी पत्नी को मारने पीटने लगे थे।जिससे उसका सर फट गया था और पत्नी को भी चोटें आयीं थी। जिससे उसके पत्नी की मौके पर मौत हो गयी थी।मामले में तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है।बीते 29 जून को पुलिस ने एक आरोपी चन्द्रभूषण निषाद पुत्र सूर्यनाथ ग्राम डिहुलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय / जेल भेज दिया था।लेकिन घटना के एक माह बीतने के बाद भी बखिरा पुलिस अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।